SSC CPO Syllabus 2025 : एसएससी सीपीओ पेपर-1 और पेपर-2 का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न PDF देखें

SSC CPO Syllabus 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आप दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर या सीएपीएफ में भर्ती का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि, हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CPO परीक्षा 2025 की घोषणा कर दी है। इस बार की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सबसे जरूरी चीज है नवीनतम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सही जानकारी। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से SSC CPO Syllabus 2025 और Exam Pattern समझाएंगे ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा में शुरू कर सकें।

यहाँ आपको टियर-1 और टियर-2 दोनों परीक्षाओं के विषयवार सिलेबस, महत्वपूर्ण टॉपिक्स और तैयारी के लिए जरूरी टिप्स एक ही जगह मिलेंगे। हमारा उद्देश्य है कि आप समय बर्बाद किए बिना केवल उन टॉपिक्स पर फोकस करें जो परीक्षा में पूछे जाते हैं। अगर आप इस भर्ती परीक्षा में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए एक कम्प्लीट रोडमैप की तरह काम करेगी। आर्टिकल के अंत में हमने डायरेक्ट लिंक भी दिए हैं, जिनकी मदद से आप आधिकारिक नोटिफिकेशन, सिलेबस पीडीएफ और अन्य तैयारी सामग्री डाउनलोड कर पाएंगे।

SSC CPO Syllabus 2025 – Highlights

आयोजककर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पददिल्ली पुलिस – सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) CAPF – सब-इंस्पेक्टर (GD)
परीक्षा तिथिनवंबर-दिसंबर 2025
परीक्षा तरीकाऑनलाइन (Computer Based Test)
चरण1. टियर-1 (CBT) 2. शारीरिक परीक्षा (PET/PST) 3. टियर-2 (CBT) 4. मेडिकल परीक्षा
प्रश्नों की संख्याटियर-1 : 200 टियर-2 : 200
समयटियर-1 : 2 घंटे टियर-2 : 2 घंटे
अंकन योजनासही उत्तर : +1 गलत उत्तर : -0.25
मुख्य विषयटियर-1 : सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी टियर-2 : अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन
अधिक जानकारीhttps://ssc.gov.in/

SSC CPO Syllabus 2025 : पूरी जानकारी डिटेल में जानिए

दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आखिरकार CPO भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार पेपर-I परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में होने जा रहा है, यानी आपके पास स्मार्ट और रणनीतिक तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय है।

SSC CPO परीक्षा को समझना और उसकी संरचना को जानना सफलता की पहली सीढ़ी है। यह परीक्षा अलग-अलग चरणों (पेपर-1, PET/PST और पेपर-2) में आयोजित की जाती है। यदि आप परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं, तो सबसे पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

इस आर्टिकल में हम आपको SSC CPO Syllabus 2025 और Exam Pattern के हर हिस्से को विस्तार से समझाएंगे, जिससे आप केवल महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान केंद्रित करके अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें। नीचे दिए गए सेक्शन में आप सभी चरणों का सिलेबस, मार्किंग स्कीम और परीक्षा की मुख्य डिटेल्स आसानी से देख सकते हैं।

SSC CPO Vacancy 2025 Selection Process

SSC CPO भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाती है। हर उम्मीदवार को इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करना जरूरी है। चयन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • पेपर 1 (Computer Based Test)
  • शारीरिक परीक्षा (PST & PET)
  • पेपर 2 (Computer Based Test)
  • मेडिकल परीक्षा (DME)

SSC CPO Exam Pattern 2025 (पेपर-1 और पेपर-2)

SSC CPO भर्ती परीक्षा दो मुख्य लिखित चरणों में आयोजित की जाती है – पेपर-1 और पेपर-2। दोनों ही परीक्षाएँ कंप्यूटर आधारित (CBT) होती हैं और इनमें ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे पूरा पैटर्न दिया गया है:

पेपर-1 परीक्षा पैटर्न (Paper-I)

भाग (Part)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
Iसामान्य बुद्धिमत्ता एवं रीजनिंग5050कुल समय: 2 घंटे (हर भाग के लिए 30 मिनट का अलग सेक्शनल टाइमर होगा)
IIसामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता5050
IIIगणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude)5050
IVअंग्रेजी समझ (English Comprehension)5050
  • कुल प्रश्न: 200
  • कुल अंक: 200
  • निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

पेपर-2 परीक्षा पैटर्न (Paper-II)

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
अंग्रेजी भाषा एवं समझ (English Language & Comprehension)2002002 घंटे
  • यह परीक्षा पूरी तरह अंग्रेजी भाषा पर आधारित होती है।
  • पेपर-2 में भी प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी।

SSC CPO Syllabus 2025 Subject-Wise (विषय-वार विस्तृत पाठ्यक्रम)

एसएससी सीपीओ परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक विषय के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जानना आवश्यक है। यहाँ आपके लिए टियर- I और टियर- II दोनों के लिए विषय-वार सिलेबस दिया जा रहा है।

पेपर-1 सिलेबस (Paper-I)

1. सामान्य बुद्धिमत्ता एवं रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)

इस सेक्शन में मौखिक और अमौखिक (Verbal & Non-Verbal) प्रश्न होंगे। इसमें निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे:

  • एनालॉजी (Analogy)
  • समानताएं और भिन्नताएं (Similarities & Differences)
  • स्पेस विज़ुअलाइजेशन (Space Visualization)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • निर्णय क्षमता और निर्णय लेना (Decision Making)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • भेदभाव व अवलोकन (Discrimination & Observation)
  • संबंध अवधारणाएं (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय रीजनिंग (Arithmetical Reasoning)
  • एरिथमेटिक नंबर सीरीज (Arithmetic Number Series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • स्टेटमेंट कन्क्लूजन, सायलोजिज्म (Syllogistic Reasoning)
  • वेन डायग्राम, ड्राइंग इंफरेंस
  • पैटर्न फोल्डिंग/अनफोल्डिंग, फिगरल पैटर्न- कम्प्लीशन
  • एड्रेस मैचिंग, डेट/सिटी क्लासिफिकेशन
  • कैपिटल/स्मॉल लेटर्स कोडिंग/डिकोडिंग
  • एम्बेडेड फिगर्स, ट्रेंड्स, स्पेस ओरिएंटेशन
  • इमोशनल इंटेलिजेंस, सोशल इंटेलिजेंस

2. सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness)

इस सेक्शन का उद्देश्य उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता और समाज से जुड़ी समझ को परखना है। इसमें शामिल होंगे:

  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय)
  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राजनीति और संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान और उपलब्धियाँ
  • सामान्य विज्ञान
  • पड़ोसी देशों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

3. गणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude)

इस भाग में अंकगणित और गणितीय कौशल परखने वाले प्रश्न होंगे। मुख्य टॉपिक्स:

  • पूर्णांक, दशमलव, भिन्न और उनका संबंध
  • प्रतिशत, अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल, औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, छूट
  • समय और कार्य, समय और दूरी
  • बीजगणित (मूलभूत पहचानें)
  • रैखिक समीकरण के ग्राफ
  • त्रिभुज और उनके प्रकार, त्रिकोणमिति
  • वृत्त से संबंधित प्रमेय, स्पर्श रेखाएँ
  • वर्ग चतुर्भुज, नियमित बहुभुज
  • शंकु, बेलन, गोला, गोला खंड, पिरामिड
  • ज्यामितीय आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल
  • ऊँचाई और दूरी
  • बार ग्राफ, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, फ्रीक्वेंसी पॉलीगॉन

4. अंग्रेजी समझ (English Comprehension)

इसमें उम्मीदवार की अंग्रेजी समझ और लेखन क्षमता को परखा जाएगा। टॉपिक्स:

  • शब्दावली (Vocabulary)
  • व्याकरण (Grammar)
  • वाक्य संरचना (Sentence Structure)
  • समानार्थी और विलोम शब्द (Synonyms & Antonyms)
  • रिक्त स्थान की पूर्ति (Fill in the Blanks)
  • त्रुटि पहचान (Error Recognition)
  • पैरा जम्बल्स, क्लोज टेस्ट
  • वाक्य पूर्णता (Sentence Completion)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)
  • समझ के पैसेज (Comprehension Passages)

पेपर-2 सिलेबस (Paper-II)

अंग्रेजी भाषा एवं समझ (English Language & Comprehension)

इस पेपर में केवल अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे। टॉपिक्स:

  • एरर डिटेक्शन
  • क्लोज टेस्ट, पैसेज
  • फिल इन द ब्लैंक्स
  • वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
  • शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना
  • पर्यायवाची, विलोम
  • पैरा जम्बल्स
  • पैसज कॉम्प्रिहेंशन
  • वाक्य पूर्णता और शब्द प्रयोग

How to download the SSC CPO Syllabus 2025?

यदि आप SSC CPO 2025 का नवीनतम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in खोलें।
  • अब आप होमपेज पर “Latest Notifications” या “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
  • सूची में से SSC CPO 2025 Notification ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही नोटिफिकेशन ओपन होगा, पूरी PDF फाइल को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें।
  • PDF को स्क्रॉल करते हुए Syllabus और Exam Pattern वाला सेक्शन खोजें। यहां से आप पूरी जानकारी देख सकते हैं।
  • डाउनलोड की गई PDF को अपने फोन/कंप्यूटर में सेव कर लें या प्रिंट आउट निकालकर तैयारी के दौरान रेफरेंस के लिए रख लें।

सारांश

SSC CPO भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह गाइड एक कम्प्लीट रेफरेंस है। इस आर्टिकल में हमने SSC CPO Syllabus 2025 और Exam Pattern को विस्तार से समझाया है, ताकि आप परीक्षा के हर चरण की तैयारी सही दिशा में कर सकें। टॉपिक-वाइज सिलेबस, पेपर-1 और पेपर-2 की डिटेल्स, चयन प्रक्रिया और डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स—all यहाँ शामिल हैं। यदि आप इस जानकारी का सही उपयोग करेंगे, तो न केवल तैयारी का सही रोडमैप मिलेगा, बल्कि परीक्षा में सफलता पाने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। अगर आपको यह आर्टिकल मददगार लगा हो, तो कृपया इसे लाइक, शेयर और कमेंट करें, ताकि और उम्मीदवार भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

Important Links

Direct link to download the syllabus PDFClick Here
Official WebsiteVisit Here
Join Our WhatsApp ChannelJoin Here
More Govt. JobsVisit Now

FAQ’s ~SSC CPO Syllabus 2025

प्रश्न – SSC CPO सिलेबस 2025 क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर – सिलेबस परीक्षा की तैयारी के लिए रोडमैप का काम करता है। इससे आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सही दिशा में लेकर जा सकते हैं।

प्रश्न – SSC CPO 2025 का सिलेबस कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

उत्तर – आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नवीनतम नोटिफिकेशन में SSC CPO 2025 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment