MP High Court Bharti 2025 : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में आई बम्पर भर्ती, जाने कैसे करें अप्लाई और क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट?

MP High Court Bharti 2025: नमस्कार मित्रों, अगर आप मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आए हुए है। आपको बता दें हाल ही में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा स्टेनोग्राफर (Stenographer) के 02 पद और निजी सहायक (Personal Assistant) के 11 पदों सहित कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो हाई कोर्ट में करियर बनाने का सपना देखते हैं।

अधिसूचना जारी होते ही अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया और आधिकारिक अधिसूचना के डायरेक्ट लिंक तक की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकें और इस शानदार अवसर का लाभ उठा सकें। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें और अपना आवेदन जल्द से जल्द पूरा करें।

MP High Court Bharti 2025 – Highlights

संस्था का नाममध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर
भर्ती का पदस्टेनोग्राफर (02 पद), निज सहायक (11 पद)
कुल पद13
शैक्षणिक योग्यताAny Graduate + Computer Diploma
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
आवेदन प्रारंभ तिथि23 सितंबर 2025 (दोपहर 12:00 बजे)
आवेदन की अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2025 (शाम 05:00 बजे)
वेतनमानपे-मैट्रिक्स 36200-114800
चयन प्रक्रियाOnline Screening Test & Writing/Typing Skill Test
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mphc.gov.in/

MP High Court Bharti 2025 – पूरी जानकारी समझें

दोस्तों मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 22 सितंबर 2025 को स्टेनोग्राफर और निजी सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 14 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रहेगी। आवेदन केवल MP High Court की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

यह भर्ती खासतौर पर स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और हाई कोर्ट में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस मौके को बिल्कुल न चूकें। आवेदन प्रक्रिया में देरी न करें और समय सीमा से पहले अपना फॉर्म भरकर सबमिट करें ताकि आखिरी समय की तकनीकी परेशानियों से बचा जा सके।

MP High Court Bharti 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंट / प्रक्रियातिथि और समय
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि23 सितम्बर 2025 (दोपहर 12:00 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (भुगतान सहित)14 अक्टूबर 2025 (शाम 05:00 बजे तक)
आवेदन में त्रुटि सुधार प्रारंभ तिथि17 अक्टूबर 2025 (दोपहर 12:00 बजे से)
आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2025 (शाम 05:00 बजे तक)
ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथिबाद में अधिसूचित की जाएगी

MP High Court Bharti 2025 : रिक्तियों का विवरण

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा घोषित इस भर्ती अभियान में कुल 13 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों का विवरण निम्नलिखित है:

Post NameUROBCSCSTTotal Posts
Personal Assistant030101 (PH)0611 (1 PH)
Stenographer010102

महत्वपूर्ण नोट्स:

  • उम्मीदवार केवल एक बार ही दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन भरते समय पद का चयन सोच-समझकर करें, क्योंकि बाद में इसे बदला नहीं जा सकेगा।
  • OBC और SC वर्ग के उम्मीदवार यदि Stenographer पद के लिए आवेदन करेंगे, तो उन्हें Unreserved Category में माना जाएगा।
  • विज्ञापित पदों की संख्या में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है।

    MP High Court Bharti 2025 : Education Qualification

    मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में Personal Assistant और Stenographer पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नीचे दी गई निम्नलिखित शैक्षणिक व तकनीकी योग्यताएँ पूरी करनी अनिवार्य हैं –

    निज सहायक (Personal Assistant)

    • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री।
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से अंग्रेजी शॉर्टहैंड परीक्षा (Shorthand Examination in English) 100 शब्द प्रति मिनट (W.P.M.) की गति से उत्तीर्ण।
    • C.P.C.T. स्कोर कार्ड (MAP-IT या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से) अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण।

    स्टेनोग्राफर (Stenographer)

    • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री।
    • C.P.C.T. स्कोर कार्ड (MAP-IT या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से) उत्तीर्ण।
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से हिन्दी शॉर्टहैंड परीक्षा (ग्रेड के अनुसार 80 या 100 शब्द प्रति मिनट की गति से) उत्तीर्ण।
    • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण।

    MP High Court Bharti 2025 : Age Limit

    एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इस सीमा का पालन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है। छूट और वर्ग-आधारित आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखना चाहिए।

    MP High Court Bharti 2025 : Application Fees

    एमपी हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जिसका विस्तृत विवरण आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते है:

    श्रेणी (Category)परीक्षा शुल्क (अ) (Exam Fee)सेवा प्रदाता को देय पोर्टल व अन्य शुल्क (ब) (Portal & Other Charges)योग (अ)+(ब) (Total Fee)
    अनारक्षित (Unreserved) एवं/अथवा मध्य प्रदेश राज्य से बाहर के आवेदक₹ 200/-₹ 743.40/-₹ 943.40/-
    ओ.बी.सी./अनु०जाति/अनु० जनजाति (केवल म.प्र. के मूल निवासी) एवं सभी दिव्यांग₹ 0/-₹ 743.40/-₹ 743.40/-

    MP High Court Bharti 2025 : Selection Process

    मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी की इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन मुख्य रुप से 02 चरणों के आधार पर किया जाएगा:-

    • ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा (100 अंक) – इस परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य योग्यता और समझ का मूल्यांकन किया जाएगा।
    • अंग्रेजी शीघ्रलेखन कौशल परीक्षा (100 अंक) – यह टेस्ट स्टेनोग्राफर और निज सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों की शीघ्रलेखन और टाइपिंग दक्षता को परखेगा।

    MP High Court Bharti 2025 : Salary Details

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में निजी सहायक और स्टेनोग्राफर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के आधार पर आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    पद का नामवेतनमानग्रेड पे
    स्टेनोग्राफर (Stenographer)₹5,200 – ₹20,200₹1,900/-
    निज सहायक (Personal Assistant)₹9,300 – ₹34,800₹3,600/-

    How To Apply Online In MP High Court Bharti 2025?

    एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें, जो कुछ इस प्रकार है:-

    • सबसे पहले, सभी अभ्यर्थी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर जाएँ।
    • अब वेबसाइट पर “Recruitment/Result” टैब पर क्लिक करें।
    • इसके बाद “Click on Online Application Forms/Admit Cards” विकल्प को चुनें।
    • यहाँ आपको Advertisement, Registration, Application और Edit Application के लिए 04 लिंक उपलब्ध होंगे।
    • सबसे पहले Advertisement लिंक पर क्लिक करके विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
    • फिर Registration लिंक पर क्लिक करके माँगी गई जानकारियाँ भरें, जिसके आधार पर User ID और Password आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
    • Application लिंक पर क्लिक करें और प्राप्त User ID & Password का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद पूरा आवेदन फॉर्म भरें और अपनी फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
    • फॉर्म भरने के बाद “Preview” करें। सभी जानकारी सही होने पर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
    • सबमिट करने के उपरांत डेबिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
    • निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद, अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य लें और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

    Important Links

    Apply OnlineApply Here
    Download AdvertisementDownload Here
    Official WebsiteVisit Here
    Join Our WhatsApp ChannelJoin Here

    FAQ’s ~ MP High Court Bharti 2025

    प्रश्न – एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

    उत्तर – एमपी हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 तक है।

    प्रश्न – मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती में कौन-कौन से अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य है?

    उत्तर – इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन और टाइपिंग/स्टेनोग्राफी का ज्ञान होना जरूरी है।

    Leave a Comment